ETV Bharat / state

कैमूर: चैनपुर के 10 पंचायतों में सिर्फ 2023 एमटी धान की खरीदारी, उठ रहे सवाल - धान की खरीदारी

कैमूर में धान की खरीदारी हो रही है लेकिन जो लक्ष्य दिया गया है उससे कम अब तक धान की खरीदारी हुई है. जिले के किसानों की समस्याओं पर अधिकारी सफाई दे रहे हैं.

kaimur
2023 एमटी धान की हुई खरीदारी
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:35 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स और प्रशासक के माध्यम से 10 पंचायतों में की जा रही धान की खरीदारी में अब तक कुल 10 पंचायतों में 153 किसानों से 2023 एमटी धान की खरीदारी की जा चुकी है. जबकि अभी तक 85 किसानों को 2 करोड़ 14 लाख 72 हजार 299 रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

प्रखंड क्षेत्र में कुल 17 पंचायत हैं. जिसमें कुल दस पंचायत अवक्रमित है. जिनमें सात पंचायतों को टैग किया गया है. जबकि तीन पंचायत जगरिया, इसिया, नंदगांव में प्रशासन (बीसीओ) के द्वारा धान की खरीद की जा रही है. जबकि सात टैग किए गए पंचायतों में वहां के पैक्स खाते में धान खरीदारी के लिए सीसी कर दी गई है. मगर अब तक बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आने के कारण धान की खरीदारी प्रारंभ नहीं हो सकी है.

किन पंचायतों में कितनी हुई धान की खरीदारी

  • उदयरामपुर पंचायत का लक्ष्य 2500 एमटी धान खरीद का लक्ष्य है, अब तक 1416 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • नंदगांव पंचायत में किसानों से धान खरीदने का लक्ष्य 2500 एमटी, जहां के पैक्स के द्वारा 1926.7 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • जगरिया पंचायत में धान खरीदने का लक्ष्य 2500 एमटी, जहां अब तक 1735.2 क्विंटल धान की खरीद की गई है.
  • सिकंदरपुर पैक्स को किसानों से धान खरीद करने का लक्ष्य 1200 एमटी प्राप्त है, जिसमें अब तक 1013.7 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • बढ़ौना पंचायत के पैक्स को 1500 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है. जहां 1059.7 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है.
  • ग्राम पंचायत मंझुई के पैक्स को 1800 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, वहां पैक्स के द्वारा अब तक 1168.7 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • ग्राम पंचायत मदुरना को 1000 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, जहां अब तक 1023.7 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है.
  • ग्राम पंचायत करजांव को 1000 एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य प्राप्त है, जहां के पैक्स के द्वारा अब तक 970.2 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • ग्राम पंचायत सिरबीट को 1200 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, जहां अबतक 1013.7 क्विंटल धान खरीद की गई है.
  • ग्राम पंचायत रामगढ़ 1500 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, जहां अब तक 1059.7 क्विंटल धान खरीदी गई है.
  • वहीं बिउर मानपुर में अब तक 2418 क्विंटल धान की खरीद की गई है, जबकि ग्राम पंचायत इसिया में 795 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर बीसीओ घनश्याम कुमार ने बताया कि दस अवक्रमित पैक्स समितियों में सात को अन्य पंचायतों से टैग किया गया है. जबकि तीन पंचायतों में इनके द्वारा धान की खरीद की जा रही है. सात पंचायतों के खाते में सीसी तो अप्रूवल हो चुका है. मगर उस खाते में अभी राशि नहीं आई है. जिस कारण से उक्त पंचायतों में धान की खरीदारी प्रारंभ नहीं हो सकी है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर उन खातों में पैसे उपलब्ध हो जाएंगे. जिसके बाद धान की खरीदारी प्रारंभ कर दी जाएगी.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स और प्रशासक के माध्यम से 10 पंचायतों में की जा रही धान की खरीदारी में अब तक कुल 10 पंचायतों में 153 किसानों से 2023 एमटी धान की खरीदारी की जा चुकी है. जबकि अभी तक 85 किसानों को 2 करोड़ 14 लाख 72 हजार 299 रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

प्रखंड क्षेत्र में कुल 17 पंचायत हैं. जिसमें कुल दस पंचायत अवक्रमित है. जिनमें सात पंचायतों को टैग किया गया है. जबकि तीन पंचायत जगरिया, इसिया, नंदगांव में प्रशासन (बीसीओ) के द्वारा धान की खरीद की जा रही है. जबकि सात टैग किए गए पंचायतों में वहां के पैक्स खाते में धान खरीदारी के लिए सीसी कर दी गई है. मगर अब तक बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आने के कारण धान की खरीदारी प्रारंभ नहीं हो सकी है.

किन पंचायतों में कितनी हुई धान की खरीदारी

  • उदयरामपुर पंचायत का लक्ष्य 2500 एमटी धान खरीद का लक्ष्य है, अब तक 1416 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • नंदगांव पंचायत में किसानों से धान खरीदने का लक्ष्य 2500 एमटी, जहां के पैक्स के द्वारा 1926.7 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • जगरिया पंचायत में धान खरीदने का लक्ष्य 2500 एमटी, जहां अब तक 1735.2 क्विंटल धान की खरीद की गई है.
  • सिकंदरपुर पैक्स को किसानों से धान खरीद करने का लक्ष्य 1200 एमटी प्राप्त है, जिसमें अब तक 1013.7 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • बढ़ौना पंचायत के पैक्स को 1500 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है. जहां 1059.7 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है.
  • ग्राम पंचायत मंझुई के पैक्स को 1800 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, वहां पैक्स के द्वारा अब तक 1168.7 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • ग्राम पंचायत मदुरना को 1000 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, जहां अब तक 1023.7 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है.
  • ग्राम पंचायत करजांव को 1000 एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य प्राप्त है, जहां के पैक्स के द्वारा अब तक 970.2 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.
  • ग्राम पंचायत सिरबीट को 1200 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, जहां अबतक 1013.7 क्विंटल धान खरीद की गई है.
  • ग्राम पंचायत रामगढ़ 1500 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त है, जहां अब तक 1059.7 क्विंटल धान खरीदी गई है.
  • वहीं बिउर मानपुर में अब तक 2418 क्विंटल धान की खरीद की गई है, जबकि ग्राम पंचायत इसिया में 795 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर बीसीओ घनश्याम कुमार ने बताया कि दस अवक्रमित पैक्स समितियों में सात को अन्य पंचायतों से टैग किया गया है. जबकि तीन पंचायतों में इनके द्वारा धान की खरीद की जा रही है. सात पंचायतों के खाते में सीसी तो अप्रूवल हो चुका है. मगर उस खाते में अभी राशि नहीं आई है. जिस कारण से उक्त पंचायतों में धान की खरीदारी प्रारंभ नहीं हो सकी है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर उन खातों में पैसे उपलब्ध हो जाएंगे. जिसके बाद धान की खरीदारी प्रारंभ कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.