कैमूर (भभुआ): जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला सोनहन थाना क्षेत्र का है. यहां हरला गांव के मोड़ के पास यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे ऑटो में सवार 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दें कि दुर्घटना के बाद सभी को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. इसमें से 4 मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सभी घायल हरला गांव के रहने वाले हैं.