कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले एक मजदूर को 1 लाख का बिजली बिल आया है. बिजली विभाग की इस कारस्तानी के कारण मजदूर काफी परेशान है. पीड़ित मजदूर का कहना है कि बिजली विभाग के कई चक्कर लगाने के बाद भी बिल में कोई सुधार नहीं हो रहा है. एक तरफ लॉकडाउन में अधिकारी घरों में एसी की हवा खा रहें है. वहीं मुझ जैसे गरीब पर एक लाख के बिजली बिल भुगतान का सरकारी रशीद आया है.
4 मई तक जमा करना है बिल
इस मामले पर पीड़ित मजदूर नरेश चौधरी ने बताया कि उनका बिजली बिल एक माह का भी बाकी नहीं है. उनके पास सारा रसीद है. बिल को लेकर जब बिजली विभाग में अधिकारियों से शिकायत किया तो, आश्वासन दिया गया था कि बिल का सुधार कर दिया जाएगा. लेकिन फिर अधिकारियों ने लॉकडाउन की बात कहकर मामले को टाल दिया. अब बिल 1 लाख के करीब आ गया है. कई दफा विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. 4 मई तक बिल जमा करना है. ऐसे में 1 लाख का बिल कहां से जमा करेंगे.
'2 बल्ब और एक पंखा मेरी हैसियत'
बिजली बिल को लेकर पीड़ित मजदूर ने बताया कि उनकी हैसियत मात्र 2 बल्ब और 1 पंखे की है. उन्होंन बताया कि वे मेहनत मजदूरी कर अपने घर का खर्च चला रहे हैं. उनके यहां प्रत्येक माह का बिजली बिल भुगतान भी कर दिया जाता है. विभाग ने 1 लाख की राशि का बिजली बिल भेजा है. इसको लेकर उन्हें अब यह नहीं सूझ रहा है कि वे इतनी बड़ी राशि वे कैसे तथा कहा से लाएं. उन्हे यह सूझ नहीं रहा. पीड़ित मजदूर ने कहा कि यदि विभाग ने इस गलती में सुधार नहीं किया तो वे मजबूर होकर परिवार सहित मरणाव्रत पर बैठ जाएंगे.