जहानाबाद: जिले में आपसी विवाद में गोलीबारी की वारदात हुई है. घटना जिले के कडोना ओपी के बिस्टोल गांव की है. गोली लगने के बाद युवक के परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले गांव के ही दीपक के साथ उसका झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश में अपराधियों ने नीतीश को गोली मार दी. गोली उसकी गर्दन पर लगी है. नीतीश के परिजनों ने बताया कि नीतीश देर रात अपनी छत पर पढ़ाई कर रहा था. तभी अपराधियों ने उस पर गोली चला दी, जो उसकी गर्दन पर लगी है.
कैमरे पर बोलने से बच रही पुलिस
मामले पर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक को गर्दन में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. वहीं, इस घटना के बारे में कडोना गोपी पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.