जहानाबादः जिले में आपसी रंजिश में एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिल गंज मोहल्ले की है.
गोली मारकर किया घायल
घटने के बारे में घायल राजीव कुमार ने बताया कि होरिल गंज मोहल्ले में होली पर मटका फोड़ने को लेकर कुछ लड़कों के साथ उसका विवाद हो गया था. शुक्रवार को वह उस मुहल्ला से गुजर रहा था. तभी उन लड़कों ने उस पर गोली चला दी.
सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. नगर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़ित और उसके परिजनों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस छानबीन करेगी.