ETV Bharat / state

Accident in Jehanabad: बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक, तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला - Jehanabad News

बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. युवक बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान हाइवा की चपेट में आने से उसकी की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में सड़क हादसा
जहानाबाद में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:07 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. एनएच 83 पर टेहटा बाईपास के पास बाइक सवार युवक को हाइवा ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके कारण रंजीत कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सरेन टोला साहोविगहा निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार सोमवार की रात्रि बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था.

पढ़ें-जहानाबाद: सड़क दुर्घटना में ससुराल गए व्यक्ति की मौत, अस्पताल में परिजनों ने जमकर किया हंगामा

हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर: बाइक सवार युवक को विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके कारण युवक सड़क पर गिर गया. वो गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.

मौत से पसरा मातम: बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण या घटना घटी है. जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है जिसका मुख्य कारण तेज रफ्तार है. हालांकि घटना से वाहन चालन सीख नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. लोगों का कहना है कि रंजीत कुमार काफी मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. एनएच 83 पर टेहटा बाईपास के पास बाइक सवार युवक को हाइवा ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके कारण रंजीत कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सरेन टोला साहोविगहा निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार सोमवार की रात्रि बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था.

पढ़ें-जहानाबाद: सड़क दुर्घटना में ससुराल गए व्यक्ति की मौत, अस्पताल में परिजनों ने जमकर किया हंगामा

हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर: बाइक सवार युवक को विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके कारण युवक सड़क पर गिर गया. वो गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.

मौत से पसरा मातम: बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण या घटना घटी है. जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है जिसका मुख्य कारण तेज रफ्तार है. हालांकि घटना से वाहन चालन सीख नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. लोगों का कहना है कि रंजीत कुमार काफी मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.