जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. रेल पटरी पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- रोहतास में युवक की हत्या से सनसनी, सुनसान जगह पर बुलाकर गोलियों से भूना
जहानाबाद-गया-पटना रेलखंड (Jehanabad Gaya Patna Railway Line) पर राजा बाजार पुल के पास रेल पटरी पर युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया. युवक की पहचान अभिषेक कुमार (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है. युवक नया टोला का निवासी था.
अभिषेक सोमवार शाम को अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने युवक की खोज शुरू की. मंगलवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि रेल पटरी के किनारे शव पड़ा हुआ है. परिजन पहुंचे और शव की पहचान की.
परिजनों ने रेल थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की मौत से मोहल्ले में मातम छा गया. लोगों ने युवक की मौत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनहोनी ने हम सभी को हिला दिया है. अभिषेक काफी मिलनसार और शांत स्वभाव का था.
मृतक के भाई लवकेश कुमार ने कहा, हमलोग अभिषेक की तलाश में जुटे थे. चार-पांच घंटे तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. तभी खबर मिली कि एक शव मिला है. शव अभिषेक का था. हमलोगों ने जीआरपी थाना की पुलिस को फोन किया. पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- बोले लालू यादव- इसी महीने गिर जाएगी नीतीश सरकार, बेईमानी से NDA ने जीता था चुनाव