जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक महिला ने परिवार के साथ हुए बहस के बाद जहरीला पदार्थ (woman consumed poison in jehanabad) खा लिया. जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र (Shakurabad Police Station in jehanabad) के पांडयेचक गांव का है. मृतक महिला की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में विवाहिता की मौत, एक हाथ पर पति तो दूसरे हाथ पर प्रेमी का लिखा था नाम
घर की सफाई को लेकर हुआ था विवाद: बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व को लेकर घर की साफ सफाई की जा रही थी. इसी को लेकर परिवार वालों से महिला की कहासुनी हो गई थी. जिसके कारण महिला ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस इस मामले को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही हैं. पुलिस अस्पताल प्रशासन से भी मामले की जानकारी ले रही है कि आखिरकार महिला की मौत कैसे हुई. वहीं इस घटना के बाद महिला के परिवार में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में दहेज लोभी पति का 'दर्दनाक कांड', बुलेट नहीं मिली तो पत्नी का गला रेता