जहानाबादः काको थाना (Kako Police Station) क्षेत्र के घूरन बीघा गांव से दो चोरों को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया गया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने गर्भवती महिला को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार घूरन बीघा गांव में तकरीबन 12 बजे रात को दो व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव में आए और इधर उधर गलियों में टहलने लगे. तभी कुछ लोगों ने उसे टहलते हुए देख लिया इतनी रात को अनजान लोगों को गांव में टहलते देख ग्रामीणों को शक हो गया. लोगों ने इकट्ठे होकर उस दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया.
जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्ति ग्रामीणों को संतोष जनक बात नहीं बता पाए. तब ग्रामीणों को शक हुआ क्योंकि दोनों व्यक्ति को मोटरसाइकिल भी बिना नंबर के थी. जब लोगों ने दोनों चोरों की तलाशी ली तो उनके पास से देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.
ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः 5 देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ 11 लुटेरे गिरफ्तार, कई जेवर भी बरामद
तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना काको थाने के पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. पुलिस अपने से जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद पता चल पाएगा किस कारण से यह दोनों गांव में इतनी रात को आए थे.
नोटः ऐसी किसी भी घटना की जानकारी और मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं..
Bihar police Helpline Number- 1860 345 6999
Police Help Line Phone No- 0612-2217900
Police Help Line Toll Free No- 1860-345-6999