जहानाबाद: जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी सख्त हो गई है. इस क्रम में एसपी मनीष कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एसपी के आदेश के बाद नगर थाना समेत तमाम थानों की पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों का पुलिस ने चालान भी काटा.
बता दें कि जहानाबाद में 5 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिलें में कुल मरीजों की संख्या 22 हो गई है. लॉकडाउन में ढिलाई मिलने के बाद बाजार और बैंक खुलने के कारण लोगों की भीड़ सड़कों पर लगनी शुरू हो गई है. इसे देखते हुये जहानाबाद प्रशासन एक्टिव हो गया है.
पुलिस का चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने व बाइक पर एक से अधिक लोगों के बैठकर जाने पर जुर्माना भी लगाया. गौरतलब है कि लॉकडाउन में पुलिस-प्रशासन के आग्रह और चेतावनी के बावजूद लोग बाहर निकलने से नहीं मान रहे. ऐसा ही एक नजारा घोसी के इलाहाबाद बैंक में देखने को मिला, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा.