जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अज्ञात युवक की लाश (Dead Body Of Man Recovered In Jehanabad) मिलने से सनसनी फैल गई है. बभना-शकूराबाद पथ पर महमदपुर मोड़ के पास पइन से आज मंगलवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पइन में लाश मिलने की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR
ग्रामीणों ने पइन में देखा लाश: स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब सुबह में सड़क किनारे घुमने निकले तब पइन में युवक की लाश दिखाई पड़ी. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी यह भी मिली है कि इस लाश की पहचान नहीं हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी है कि आखिर यह लाश किस स्थान के व्यक्ति का है, इसकी मौत कैसे हुई.
लाश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल: मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति के लाश का फोटो सोशल मीडिया पर भी डाला गया है. ताकि कोई भी इस व्यक्ति को पहचान पाए. इसके साथ ही पुलिस थाने से भी जिले के सभी थानों, ओपी को सूचित किया है ताकि जल्द ही जल्द इस व्यक्ति की पहचान कर ली जाए. ताकि यह जानकारी मिल सके कि आखिर इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिल सके कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है . पुलिस के मुताबिक सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही सारी जानकारी मिल जाएगी.
'जब सुबह में सड़क किनारे घूमने निकले तब पइन में युवक की लाश दिखाई पड़ी. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है'- ग्रामीण
ये भी पढ़ें-नवादा में युवक की पीट- पीटकर हत्या, दोस्तों ने घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम