ETV Bharat / state

जहानाबाद: पिकअप गाड़ी से चावल के 2 सौ बोरी बरामद, गोदाम मालिक फरार - two hundred sacks of rice recovered from pickup vehicle

जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनुवेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चावल मालिक जो अपने गोदाम में किसी के साथ मिल कर चावल का काला बाजारी करता है. इसके बाद नगर थाना के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम में छापेमारी कर चावल बरामद किया.

jehanabad
पिकअप गाड़ी से चावल के 2 सौ बोरी बरामद
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:15 AM IST

जहानाबाद: जिले में एक पिकअप वैन से 2 सौ बोरियां चावल बरामद किया गया. यह बोरियां के गोदाम से कालाबजारी के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद पदाधिकारी ने आकर मामले की जांच की.

jehanabad
गोदाम मालिक फरार

चावल की 2 सौ बोरी बरामद
दरअसल, जिले से कालाबाजारी का मामला सामने आया है. यहां नगर थाना के भागीरथ बिगहा से एक चावल गोदाम से भारी मात्रा में चावल के 2 सौ बोरी बरामद किए गए. इसकी जानकारी जैसे ही गोदाम मालिक को लगी तो वह गोदाम छोड़ के भाग निकला. इसकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई. पदाधिकारी ने मौके पर आकर गोदाम की जांच की.

jehanabad
गोदाम में छापेमारी कर चावल बरामद

यह भी पढ़ो-रियल लाइफ की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': पति बोला बना दूंगा शौचालय, 2 साल बाद वापस ससुराल आयेगी जूही

गोदाम मालिक फरार
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनुवेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चावल मालिक जो अपने गोदाम में किसी के साथ मिल कर चावल का कालाबाजारी करता है. इसके बाद नगर थाना के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम में छापेमारी कर चावल बरामद किया. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि माल कहा से उठाता है ये जांच का विषय है जो भी लोग इसमें शामिल है उनपर केस दर्ज किया. फिलहाल इसके गोदाम में रखा चावल पुलिस ने जब्त कर लिया है और एक पिकअप चावल का बोरियां बरामद किया गया है.

जहानाबाद: जिले में एक पिकअप वैन से 2 सौ बोरियां चावल बरामद किया गया. यह बोरियां के गोदाम से कालाबजारी के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद पदाधिकारी ने आकर मामले की जांच की.

jehanabad
गोदाम मालिक फरार

चावल की 2 सौ बोरी बरामद
दरअसल, जिले से कालाबाजारी का मामला सामने आया है. यहां नगर थाना के भागीरथ बिगहा से एक चावल गोदाम से भारी मात्रा में चावल के 2 सौ बोरी बरामद किए गए. इसकी जानकारी जैसे ही गोदाम मालिक को लगी तो वह गोदाम छोड़ के भाग निकला. इसकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई. पदाधिकारी ने मौके पर आकर गोदाम की जांच की.

jehanabad
गोदाम में छापेमारी कर चावल बरामद

यह भी पढ़ो-रियल लाइफ की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': पति बोला बना दूंगा शौचालय, 2 साल बाद वापस ससुराल आयेगी जूही

गोदाम मालिक फरार
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनुवेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चावल मालिक जो अपने गोदाम में किसी के साथ मिल कर चावल का कालाबाजारी करता है. इसके बाद नगर थाना के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम में छापेमारी कर चावल बरामद किया. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि माल कहा से उठाता है ये जांच का विषय है जो भी लोग इसमें शामिल है उनपर केस दर्ज किया. फिलहाल इसके गोदाम में रखा चावल पुलिस ने जब्त कर लिया है और एक पिकअप चावल का बोरियां बरामद किया गया है.

Intro:जिले में कालाबाजारी का मामला इन दिनों काफी सुनने को आ रहा है इसको लेकर जिला प्रशासन पहले से सचेत था आज गुप्त सूचना के आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा भागीरथ बिगहा से एक पिक अप भान चावल बरामद किया,


Body:जिले के नगर थाना के भागीरथ बिगहा से एक चावल के गोदाम से काला बाजारी के लिए लाया गया चावल को बरामद किया गया है जिला प्रशासन को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुआ तो नगर थाना पुलिस के साथ गोदाम से 200 बोरिया चावल बरामद किया। वेही इसके बारे में जैसे ही गोदाम मालिक पता चला तो गोदाम छोड़ के भाग निकला था


Conclusion:जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिला कि चावल मालिक जो अपने गोदाम में किसी के साथ मिल कर चावल का काला बाजारी कर रहा था उसके बाद नगर थाना के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम में छापेमारी कर चावल बरामद किया ।वेही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि माल कहा से उठाता है ये जाँच का बिषय है जो भी लोग इसमे सामिल है उनपर केस दर्ज होगा। फिलहाल इसके गोदाम में रखा चावल पुलिस ने जब्त कर लिया है और एक पिकअप चावल का बोरिया बरामद किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.