जहानाबाद: भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसको लेकर बुधवार को जहानाबाद के लोगों ने शहर के फिदा हुसैन रोड से कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान दर्जनों लोगों ने हाथो में कैंडल लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी. इस मौके पर लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'चीन ने दिया धोखा'
भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद में भारत के शहीद हुए जवान के प्रति पूरे देश में गुस्सा है. इसी को लेकर लोगों ने यह कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च फिदा हुसैन रोड से होते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों तक गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि भारत को चीन कमजोर ना समझे. चीन ने धोखा दिया है. हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
चीन के सामान का बहिष्कार
लोगों ने शहरवासियों से अपील की है कि हम लोग चीन के सामान का बहिष्कार करें और चीन को मुंहतोड़ जवाब दें. आज पूरा देश एक है. इस दौरान लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि हम लोगों को भारत के सपूतों पर गर्व है. हमारे देश की सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी.