जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में किशोर का शव रेल पटरी पर बरामद किया गया है. घटना पटना-गया रेलखंड की है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान मृतक चंदौती थाना निवासी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किशोर की पहचान की है. परिजनों के अनुसार मंगलवार को वह मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था, इसके बाद वापस नहीं लौटा था.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: बांका में ट्रेन से कटकर तीन की मौत, डाकबम जा रहे बड़े भाई को छोड़ने आए थे.. लौटते वक्त ट्रैक पर सो गए
मंगलवार की रात घर से निकला थाः घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात गोलू अपने घर में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी बीच उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और कहा कि दिन भर गेम खेलेगा तो पढ़ाई कब करेगा. इसके बाद गुस्से में आकर गोलू साइकिल लेकर घर से निकल गया. काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला.
रेल ट्रैक पर मिला शवः बुधवार को रेल पुलिस को पटना-गया रेल खंड पर उस लड़के का शव पड़ा मिला. बाद में इसकी सूचना घर वालों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में जहानाबाद पहुंचे और बच्चे की पहचान की. परिजनों ने बताया कि वह घर का इकलौता चिराग था. किसी को ऐसी आशंका नहीं थी कि उसकी मौत हो जाएगी.
इधर, घटना के बाद मां का रो रोकर हाल खराब है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.