जहानाबाद: जिले में कोरोना महामारी को लेकर एसपी के निर्देश के बाद वाहन जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया. जिसके बाद जिले में कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई.
बता दें कि एसपी ने वाहन जांच के लिए बुधवार को एक टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स के गठन को लेकर एसपी ने बताया कि जिले में कुछ दिनों से चोरी की घटना बढ़ गई है. इसीलिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
विधि व्यवस्था को बनाए रखने के वाहन चेकिंग अभियान
इसके अलावे उन्होंने बताया कि इस वाहन जांच का उद्देश्य जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखना है. साथ ही जिले में आने वाले लोगों की गहन जांच की जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन, बिना हैलमेट का बाईक चलाना, ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करना और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से ये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.