जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दो पक्षों में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. मोटरसाइकिल लगाने जैसे मामूली विवाद को लेकर मखदुमपुर थाना (Makhdumpur Police Station) के ठीक सामने नवाबगंज निकली रोड में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है. दोनों पक्ष अपने-अपने वर्चस्व को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए और दोनों लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.
ये भी पढ़ें- लड़की के अपहरण के मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, डेढ़ दर्जन लोग घायल.. 6 की हालत नाजुक
दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी में घायल हुए विकास ने बताया कि बीते रविवार की शाम सरैया गांव के कुछ युवक मखदुमपुर आए थे. इसी दौरान दो बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार आपस में भिड़ गए. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद सरैया से आए युवक वापस लौट गए. लेकिन, बदले की भावना से युवकों ने एक बार फिर इलाके में आकर मारपीट शुरू कर दी.
सोमवार की दोपहर अचानक आरोपी युवक मखदुमपुर बाजार पहुंचे और विकास के साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद विकास के परिजनों ने आरोपी युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. इसी दौरान किसी ने रोड़ेबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP