जहानाबाद: कांग्रेस के 135वीं स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और सीएए वापस लेने की मांग की. ये प्रतिरोध मार्च कांग्रेस कार्यालय से निकलकर अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुआ.
इस प्रतिरोध मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश बचाओ, संविधान बचाओ का नारे लगाए. साथ ही एनआरसी और एनपीआर को देश को तोड़ने वाला बताया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत की तरक्की और विकास के लिए कई कार्य की है. देश में एकता, अखंडता, समानता और आपसी सौहार्द बनाए रखने का प्रयास किया है. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है. पूरी तरह से देश की जनता को तबाह करके रखी है.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिनारायण त्रिवेदी ने इस मौके पर कहा कि सरकार देश को बांट रही है. नागरिकता संसोधन कानून लाकर पूरे देश को बांटने में लगी है. लोग इससे निजात पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सरकार के इस तरह के कानून लाने पर लोगों की ओर से काफी नाराजगी व्यक्त की जा रही है. इसका हम भी विरोध कर रहे हैं. हमारी मांग है कि जबतकर इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.