जहानाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इन दिनों जिले में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान तीन वाहन चोरों को ओकरी ओपी के क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी किए गए वाहनों और चोरी में इस्तेमाल औजारों को भी बरामद किया गया है. आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है.
चोरों को लाया गया थाने
ओकरी ओपी पुलिस ने बताया कि रात को गश्ती के दौरान तीन लड़कों को देखकर शक हुआ. उसी आधार पर उन तीनों से पूछताछ किया गया. फिर उन तीनों को थाने लाया गया. जहां जांच में पता चला कि ये लोग वाहन चोर है.
पहले भी जा चुके है जेल
दूसरे जिले से भी वाहन चोरी करके बेचते है. इनके पास से एक इंडिगो कार, एक बोलेरो, चार बाइक, मास्टर चाबी और 5 मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, तीनों अपराधी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है.
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि यह तीनों अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं और इन लोग का एक टीम है जो गाड़ियों को चोरी करके दूसरे जगह से लाकर बेचते हैं इनसे और भी पूछताछ की जा रही है और भी कुछ मामले इन तीनों से सामने आएगा फिलहाल तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया