ETV Bharat / state

जहानाबाद: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग गहरी नींद में सोता रहता है जिस कारण आए दिन गांव में ऐसे हादसे होते हैं.

जहानाबाद
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:38 PM IST

जहानाबाद: जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से बीते शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान परस बीघा निवासी 50 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में की गई.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति जब अपने खेत में लगी फसल देखने जा रहा था. तभी वह 11000 वॉट करंट के टूटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गया. करंट के झटकों से वह चीखने लगा और थोड़ी देर में बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप
वहीं, इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था और सही रखरखाव नहीं होने के कारण गांव में अक्सर तार टूट कर गिर जाती है. जिससे गांव में अब तक कई लोग करंट के चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. वहीं, कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ चुकी है. बिजली विभाग के कर्मचारियों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी अबतक विभाग ने कमजोर तारों को नहीं बदला है.

जहानाबाद: जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से बीते शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान परस बीघा निवासी 50 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में की गई.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति जब अपने खेत में लगी फसल देखने जा रहा था. तभी वह 11000 वॉट करंट के टूटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गया. करंट के झटकों से वह चीखने लगा और थोड़ी देर में बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप
वहीं, इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था और सही रखरखाव नहीं होने के कारण गांव में अक्सर तार टूट कर गिर जाती है. जिससे गांव में अब तक कई लोग करंट के चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. वहीं, कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ चुकी है. बिजली विभाग के कर्मचारियों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी अबतक विभाग ने कमजोर तारों को नहीं बदला है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.