जहानाबाद: कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. वहीं, सरकार भी इसको लेकर जागरुकता अभियान चला रही है, लेकिन जिले के अनुमंडल कार्यालय में सभी नियमों को ताख पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
राशन कार्ड से आधार लिंक
दरअसल, राशन कार्ड के लिये आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नोटिस दिया गया था. दोनों कार्ड को लिंक कराने को लेकर मखदुमपुर प्रखंड से काफी संख्या में लाभुक कार्यालय पहुंचे. इसके कारण कार्यालय में भीड़ जमा हो गई.
कार्यालय में लगी लोगों की भीड़
इस दौरान आमलोग ही नहीं बल्कि अधिकारी भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिखे. इतना ही नहीं लापरवाही की हद इस कदर देखने को मिली कि किसी ने भी मास्क लगाना जरूरी नहीं समझा. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लोग कार्ड लिंक कराने पहुंचे हैं. भीड़ काफी हो गई है. इसे देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा है.