ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का उपयोग, बढ़ रहा प्रदूषण

लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्लास्टिक वातावरण के लिए हानिकारक है. इससे शहर में हमेशा गंदगी फैली रहती है.

नाले में पॉलिथीन
author img

By

Published : May 30, 2019, 12:28 PM IST

जहानाबादः बिहार में प्लास्टिक बैन के बावजूद तकरीबन सभी जिलों में पॉलिथीन का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. जहानाबाद में भी प्लास्टिक बैन कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां दुकानदार से लेकर ग्राहक तक को प्लास्टिक का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण शहर में गंदगी और प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है.

धड़ल्ले से प्लास्टिक का हो रहा उपयोग
पिछले साल दिसंबर महीने में ही बिहार सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया था. इसे लेकर एक कानून भी बनाया गया था, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर सजा का भी प्रावधान है. जब यह कानून बनाया गया तब जहानाबाद में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया था. लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद जिला प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम हो गई, प्रतिबंध के बावजूद भी जिले में लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं.

पौलिथीन का इस्तेमाल करते लोग

शुरू में कम हो रहा था इस्तेमाल
जब प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया था, तब कुछ दिनों के लिए प्लास्टिक का उपयोग काफी कम हो गया था. लेकिन अब फिर से एक बार लोगों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हालांकि लोगों को भी पता है कि प्लास्टिक से वातावरण को क्या नुकसान हो सकता है. इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे.

plastic ban
सड़कों पर पड़ी पॉलिथीन

प्रशासन की कोशिशें नाकाम
इस संबंध में जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन ने पहले भी प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया था और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. अभी भी प्रशासन लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. लेकिन केवल प्रशासन की कोशिशों से काम नहीं चलने वाला, इसमें लोगों का भी सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जहानाबाद प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा.

जहानाबादः बिहार में प्लास्टिक बैन के बावजूद तकरीबन सभी जिलों में पॉलिथीन का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. जहानाबाद में भी प्लास्टिक बैन कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां दुकानदार से लेकर ग्राहक तक को प्लास्टिक का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण शहर में गंदगी और प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है.

धड़ल्ले से प्लास्टिक का हो रहा उपयोग
पिछले साल दिसंबर महीने में ही बिहार सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया था. इसे लेकर एक कानून भी बनाया गया था, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर सजा का भी प्रावधान है. जब यह कानून बनाया गया तब जहानाबाद में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया था. लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद जिला प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम हो गई, प्रतिबंध के बावजूद भी जिले में लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं.

पौलिथीन का इस्तेमाल करते लोग

शुरू में कम हो रहा था इस्तेमाल
जब प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया था, तब कुछ दिनों के लिए प्लास्टिक का उपयोग काफी कम हो गया था. लेकिन अब फिर से एक बार लोगों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हालांकि लोगों को भी पता है कि प्लास्टिक से वातावरण को क्या नुकसान हो सकता है. इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे.

plastic ban
सड़कों पर पड़ी पॉलिथीन

प्रशासन की कोशिशें नाकाम
इस संबंध में जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन ने पहले भी प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया था और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. अभी भी प्रशासन लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. लेकिन केवल प्रशासन की कोशिशों से काम नहीं चलने वाला, इसमें लोगों का भी सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जहानाबाद प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा.

Intro:पिछले साल दिसंबर महीने में बिहार सरकार के द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया था और इसको लेकर एक कानून भी बनाया गया था, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर सजा का भी प्रावधान था. जब यह कानून बनाया गया तब जहानाबाद के जिला प्रशासन के द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया था. लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं, प्रतिबंध के बावजूद भी जिले में लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं.


Body:जिले में दुकानदार से लेकर ग्राहक तक हर किसी को प्लास्टिक का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण शहर में गंदगी और प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. प्लास्टिक वातावरण के लिए हानिकारक है, लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं और फिर इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे कि शहर में अक्सर गंदगी फैली रहती है और नाली जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा यदि मवेशी प्लास्टिक को खा लेते हैं तो उन्हें भी कई तरह की बीमारी होती है. जब प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया था तब कुछ दिनों के लिए प्लास्टिक का उपयोग काफी कम हो गया था, लेकिन अब फिर से एक बार लोगों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हालांकि लोगों को भी पता है कि प्लास्टिक से वातावरण को क्या नुकसान हो सकता है. इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.


Conclusion:इस संबंध में जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के द्वारा पहले भी प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया गया था और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई थी और अभी भी प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा और साथ ही छापेमारी भी की जाएगी, लेकिन केवल प्रशासन की कोशिशों से काम नहीं चलने वाला इसमें लोगों का भी सहयोग अनिवार्य है उन्होंने कहा कि जल्द ही जहानाबाद को प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.