जहानाबाद: जिले में अरवल मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इस घटना में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए.
ग्रामीणों ने बस में लगाई आग
आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को रोककर उसमें आग लगा दी और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इससे आवागमन प्रभावित हो गया. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस रास्ते से अक्सर बस वाले तेज रफ्तार से बस ले जाते हैं. इस कारण से अक्सर हादसे होते रहते हैं लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
पुलिस ने हटवाया जाम
शव के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही लोगों के द्वारा मुआवजे की मांग की गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और जाम हटवाकर आवागमन बहाल किया.