जहानाबादः बिहार में केंद्रीय एजेंसी एनआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जिलों में एक साथ छापेमारी की है. जिसमें जहानाबाद भी शामिल हैं. जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र (Hulasganj Police Station) के 4 घरों में एनआईए की टीम (NIA Raid On Four Houses In Jehanabad) ने शनिवार को सुबह 5 घंटे तक छापामारी की. लेकिन टीम को कोई भी बड़ी उपलब्धि हाथ नहीं लगी.
ये भी पढ़ेंः NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
जिले में एनआईए की रेड हुलासगंज थाना के मोकीमपुर, रुस्तमपुर, केवला और धर्मपुर गांव में पड़ी. लगभग 5 घंटे तक टीम ने छापामारी किया. रुस्तमपुर के प्रदुमन शर्मा, मुकीमपुर के विकास कुमार, केवला के राजीव कुमार और धरमपुर के अनिल यादव के घर में एनआईए की टीम ने घुसकर सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कोई भी बड़े सबूत टीम को नहीं मिले.
इस सिलसिले में पूछे जाने पर टीम के सदस्यों ने कैमरा के सामने बोलने से इंकार कर दिया. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कुख्यात नक्सली प्रद्युमन शर्मा से इन लोगों के संपर्क रहे हैं, इसी के आधार पर इनके घरों में छापामारी की गई. लेकिन छापामारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने से टीम को निराश हाथ लगी है.
मोकीमपुर गांव निवासी विकास कुमार जो पैक्स अध्यक्ष भी हैं, उनके घर में टीम सुबह 6 बजे से लगभग 12 बजे तक छापामारी करती रही. सभी परिवार को एक घर में रहने का आदेश देकर पूरे मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान मिले कुछ कागजात टीम अपने साथ ले गई है.
पढ़ें- वैशाली में रिटायर्ड BSF जवान के आवास पर NIA का छापा, नक्सलियों से सांठगांठ का है आरोप
अब देखना ये है कि एनआईए टीम आगे क्या कार्रवाई करती है. लेकिन जो भी हो एक साथ जहानाबाद जिले में चार जगह छापामारी करना कहीं न कहीं संदिग्ध मामला तो जरूर है. लेकिन पदाधिकारी अभी इस पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से चार ठिकानों पर 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, उससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP