जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक बेटा नशे में धुत होकर घर में हंगामा मचा रहा था. मां ने बेटे को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और अपनी मां से झगड़ा करता रहा. ऐसे में तंग आकर मां ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया. जब उसके शराब पीने की पुष्टि हो गयी तो अपने साथ गिरफ्तार कर थाने (Drunken Son Arrested In Jehanabad) ले आयी. ये मामला शहर के निजामुद्दीन मोहल्ले का है.
यह भी पढ़ें: '20 रुपये में बिकती है शराब.. रोज पीता हूं साहब', इस पियक्कड़ ने खोल दी शराबबंदी की पोल
मां से कर रहा था शराबी बेटा झगड़ा: जानकारी के मुताबिक शहर के निजामुद्दीन मोहल्ले में उस समय अजब-गजब कहानी देखने को मिली, जब एक मां ने अपने बेटे को ही पुलिस से गिरफ्तार करा दिया. गिरफ्तार शराबी बेटा रंजय कुमार नशे में धुत होकर मां से झगड़ा कर रहा था. कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा था. जिसके बाद मां ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का मेडकिल टेस्ट कराया और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी
शराब अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई: पुलिस शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर, एक मां द्वारा शराबी बेटे को गिरफ्तार कराने की खबर फैलते ही लोग अचरज में पड़ गए. स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू तो है, लेकिन शराब पीने, खरीदने और बेचने से लोग बाज नहीं आ रहे. पुलिस और प्रशासन लगातार शराब पर रोक लगाने के लिए छापेमारी कर रही है.