जहानाबाद: जहानाबाद जिले के काको बाजार से जेल ले जाने के दौरान फरार अभियुक्त को जहानाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि कल देर शाम अभियुक्त भोला कुमार जेल ले जाने के क्रम में फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- हथकड़ी लगाकर जेल ले जा रही थी जहानाबाद पुलिस, रस्सी पहुंची लेकिन चोर फरार
मोबाइल चोरी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी: अभियुक्त भोला कुमार को जहानाबाद पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार (Mobile thief absconding in Jehanabad) किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल को भी बरामद किया था. जिसके बाद शातिर भोला कुमार जेल ले जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस रात भर आसपास के इलाकों में कैंप करती रही. जिसके बाद उन्हें आज नगर थाना क्षेत्र के ही उटा महाबीर मंदिर मोहल्ले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस महकमे में मच गई थी खलबली: मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक के हथकड़ी सहित फरार (Arrested youth absconding with handcuffs) होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. जिसके बाद कई थाना क्षेत्र की पुलिस रात भर आरोपी को तलाश करती रही. बताया जा रहा हे कि पुलिल के द्नारा हुई इस लापरवाही की जांच की जाएगी.
"फरार अभियुक्त भोला को खोजने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी और उसे जहानाबाद के पुलिस ने लगभग 14-15 घंटों के अंदर ही पुनः गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में जो भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. उस पर कार्रवाई की जाएगी".- हरिशंकर कुमार, एसपी, जहानाबाद
ये भी पढ़ें- VIDEO VIRAL: 'हाथ मत छोड़ना.. मर जाऊंगा', मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाया, फिर जमकर की पिटाई