जहानाबाद: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से अपने घर मोतिहारी जा रहे एक प्रवासी मजदूर की जहानाबाद स्टेशन पहुंचने से पहले ही रास्ते में तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में चिकित्सकों ने मजदूर का इलाज करना शुरू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुंबई से प्रवासी मजदूर मोतिहारी जिले के ढाका अपने गांव श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहा था.
मुंबई से वापसी के दौरान प्रवासी मजदूर की मौत
परिजनों का कहना है कि पिछले 42 घंटे से हम लोग भूखे हैं. कहीं भी हम लोगों को खाने की व्यवस्था ट्रेन में नहीं हुई और न ही कभी भी ट्रेन रुकी. सिटी में ही मजदूर की तबियत बिगड़ने लगी. इस बाबत इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में जैसे ही एंबुलेंस आया तो मजदूर की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए मृतक का सैंपल ले लिया गया है.
कोरोना जांच के लिए मृतक का सैंपल लिया गया
जैसे ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन जहानाबाद स्टेशन पहुंची इसी दौरान मृतक के परिजनों ने स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी कि ट्रेन में एक व्यक्ति की तबीयत काफी खराब हो गई है, जिसे इलाज की जरूरत है. घटना की सूचना पर अनुमंडल अधिकारी निवेदिता कुमारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही व्यक्ति की मौत हो गई.