जहानाबाद : राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब डीएम और एसपी खुद सड़कों पर उतकर मास्क जांच कर रहे हैं. मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूल रहे हैं. जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया.
जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में काको मोड़, निचली रोड़, मलहचक मोड़, पचमहला, सट्टी मोड़ से अस्पताल मोड़ होकर एसबीआई बैंक अधिकारियों ने खुद जांच की. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कुछ दूकानों और संस्थानों को सील किया. जिसमें हमसे सस्ता कौन, बेव इंफोटेक शिक्षण संस्थान, रिया शौप एवं एक निजी स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक, वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश
निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने वैभव गैस एजेंसी से कर्मियों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटा. एसबीआई बैंक का निरीक्षण के दौरान बैंक में काफी भीड़ दिखी जिसके बाद डीएम ने बैंक मैनेजर को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी.