जहानाबाद: जिले के नगर थाना के बभना गांव में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
वहीं, मृत महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर मृत महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि विवाहित की सास और ननद से हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हो गए हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला ने आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय है.