जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दहेज के लिए हत्या (Murdered For Dowry In Jehanabad) का मामला सामने आया है. जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मोकन बीघा गांव में दहेज के लिए महिला की हत्या की गई है. मृतक महिला का नाम रेखा देवी है. मृतका के पिता बलराम चौधरी ने बताया कि वे अपनी लड़की की शादी दस वर्ष पूर्व मोकन बीघा गांव निवासी विमलेश चौधरी से किया था, शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, बाद में दहेज की मांग की जाने लगा और उसकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें-अररिया में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
दहेज के लिए महिला की हत्या: मृतका के पिता ने कहा कि शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों के बाद उनका दामाद और उसके पिता ने डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे, वे जब उनकी मांग पूरा नहीं कर सके तो उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना फोन के माध्यम से मिली.
दस साल पहले हुई थी शादी: मृतका के पिता ने बताया कि जब वे अपने गांव महगुपुर, थाना नूरसराय, जिला नालंदा से मोकम बिगहा पहुंचा तो देखा कि उनकी बेटी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए थे. जब इधर-उधर से उन्होंने पता किया तो पता चला कि उनकी बेटी की गला दबाकर ससूराल वालों ने हत्या कर दी है और शव को कहीं और ले जाकर छुपा दिया है. काफी खोजबीन किया लेकिन शव काा कहीं अता-पता नहीं चला है.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की चार छोटी बच्चियां है. उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि उनकी नतनी की भी हत्या हो सकती है. इस सिलसिले में मृतका के पिता द्वारा लड़की के पति, सास, ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP