जहानाबाद: जिले में फल्गु नदी में पानी आने से आवागमन बंद हो गया है. डायवर्सन टूटने के कारण घोसी प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं, रास्ता बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बताया जाता है कि इस्लामपुर-जहानाबाद सड़क पर शर्मा गांव के पास पुल का निर्माण हो रहा है. इस कारण डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन फल्गु नदी में अचानक पानी आने से डायवर्सन टूट गया. जहानाबाद से राजगीर, नवादा जाने वाले लोगों का रास्ता बंद हो गया.
कच्चा डायवर्सन का किया गया था निर्माण
लोगों को घोसी बाजार आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि पुल निगम के अधिकारियों द्वारा कच्चा डायवर्सन का निर्माण कराया गया, जो बरसात में थोड़ी सी पानी आने में टूट गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के उस पार अगर कोई बीमार होता है. तो उसका इलाज नहीं हो सकता है. क्योंकि प्रखंड मुख्यालय घोसी में सरकारी अस्पताल है.
डायवर्सन टूटने से लोग परेशान
इस डायवर्सन टूटने जाने के कारण शर्मा, बाजीतपुर, मेट्ररा, सरसरथुआ, बिजलीपुर, तुलसीपुर, नंदना सहित कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इस गांव के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.