जहानाबाद: जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में मजिस्ट्रेट ने 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. सभी को राज्य संपोषित विद्यालय केंद्र से निष्कासित किया गया है. इन लोगों पर परीक्षा के दौरान नकल करने का आरोप है.
गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा
एक परीक्षा केंद्र से इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के निष्कासन के बाद प्रशासन के खिलाफ गुस्से में छात्रों ने जहानाबाद-घोसी सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों के अभिभावक और ग्रामीणों ने भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को बल प्रयोग कर खदेड़ा. साथ ही निष्कासित परीक्षार्थियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें:- इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल
पदाधिकारी ने मामले में जांच का दिया आश्वासन
अनुमंडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया कि अप्रैल में होने वाली परीक्षा में उन्हें शामिल किया जाएगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि फॉर्म भरने की जो फीस लगती है उसे भी जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शक से माफ किया जाएगा. इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. परीक्षार्थियों का आरोप है कि मजिस्ट्रेट द्वारा मनमानी कर सभी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले में जांच का भी आश्वासन दिया है.