जहानाबाद: जिले में भाजपा की पूर्व अध्यक्ष इंदु कश्यप ने विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान उनपर भरोसा कर जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से उन्हें उम्मीदवार बनाया है.
कई वर्षों से कर रही सेवा
इंदु कश्यप ने कहा कि कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में रहकर जिले के लिए सेवा कर रही हूं. देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश का विकास हो रहा है, इससे सभी जनता भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि वे उन्हीं के सिपाही हैं और चिराग पासवान अभी भी केंद्र सरकार में सहयोगी हैं.
![ljp candidate indu kashyap nomination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:17:39:1602226059_bh-jeh-lojpa-candidate-filled-the-nomination-pkg-bhc10076_08102020210448_0810f_1602171288_225.jpg)