जहानाबाद: टेहटा ओपी पुलिस ने एनएच 83 पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 165 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि मखदुमपुर के तरफ से एक ऑटो जहानाबाद की ओर आ रही थी. लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर ऑटो सवार भागने लगे. पुलिस ने उसका पीछा किया. लेकिन वह व्यक्ति भागने में सफल रहा.
अंग्रेजी शराब बरामद
जब ऑटो की तलाशी ली गई तो, उसमें 165 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. ऑटो को जब्त कर पुलिस थाने ले आई है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: पेट्रोल और डीजल की तस्करी से पंप के मालिक परेशान, DM और SP से लगाई गुहार
शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान
पुलिस ऑटो मालिक का पता लगा रही है. बता दें कि जहानाबाद की एसपी मीनू कुमारी लगातार शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है और सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि कोई भी बड़े से बड़े और छोटे शराब माफिया को गिरफ्तार किया जाए.