जहानाबादः भले देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. लेकिन फिर भी शराब माफियाओं का कारोबार फल फूल रहा है. ऐसे में जिले के नगर थाना क्षेत्र में कैसे शराब आ रहा है और उसकी बिक्री की जा रही है. यह सोचने वाली बात है. नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गौरक्षणी मोहल्ले से भारी मात्रा में शराब के खेफ के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है.
शराब बरामद
बताया जा रहा है कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरक्षणी मोहल्ले में शराब माफियाओं का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है. जिसके बाद एक टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की. जहां एक मकान से 150 बोतल अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गयी. इस दौरान 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
3 तस्कर गिरफ्तार
बताते चलें कि जिले में शराब का धंधा काफी फल-फूल रहा है. इसको लेकर लगातार नगर पुलिस छापेमारी अभियान छेड़ रखा है. इसके बावजूद भी शराब कैसे आ रहा है? जबकि सूबे में एक तरफ शराबबंदी है, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन भी है. इस मामले पर पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. जांच का विषय बताकर चुप्पी साधी हुई है.