ETV Bharat / state

जहानाबाद मे 3 महिलाओं समेत कुल 4 अवैध शराब कारोबारियों को 5 साल की सजा - जहानाबाद में उत्पाद न्यायालय ने अवैध शराब कारोबार

जहानाबाद में उत्पाद न्यायालय ने अवैध शराब कारोबार मामले में 3 महिलाओं समेत चार शराब कारोबारियों को 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही साथ आरोपियों पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

3 महिलाएँ समेत कुल 4
3 महिलाएँ समेत कुल 4
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:36 PM IST

जहानाबाद: जहानाबाद में अवैध शराब कारोबारी (Illegal liquor traders in Jehanabad) के सजा के मामले की सुनवाई करते हुए अनन्य उत्पाद न्यायालय के न्यायाधीश राकेश कुमार की अदालत ने उषा देवी, शिव वरती देवी, सुनील मांझी तथा रामाधार मांझी को बिहार उत्पाद मध निषेध अधिनियम की धारा 30 ए के तहत दोषी करार देते हुए पाँच साल का सश्रम कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना भुगतान करने का फैसला सुनाया है. जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं करने पर सभी आरोपियों को 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें- छपरा में शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, नष्ट की गई 3000 लीटर देसी दारू

अवैध शराब निर्माण की बिक्री के कारण मिली सजा: विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रमोद कुमार के मुताबिक इस मामले में किंजर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने किंजर थाना क्षेत्र के शांतिपुरम अकोला मुसहरी निवासी उषा देवी, शिव वरती देवी, सुनील मांझी तथा बारहमाइल मुसहरी निवासी रामाधार मांझी को नामजद कर कांड संख्या 104/21 प्राथमिकी दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि 19 नवंबर 2021 को अवैध शराब निर्माण बिक्री करने वालों के खिलाफ छापामारी दल का गठन कर अभियान चलाया गया था.

देसी शराब की हुआ था बरामद: इस क्रम में शांतिपुरम अकोला मुसहरी निवासी उषा देवी के घर की तलाशी लेने पर गैलन में 5 लीटर देसी महुआ शराब तथा दो गैलन में भरा हुआ सौ लीटर जावा महुआ बरामद किया गया. जबकि शिव वरती देवी के घर की तलाशी लेने पर 2 लीटर वाले प्लास्टिक के 5 बोतल में 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ था. जबकि सुनील मांझी के घर की तलाशी लेने पर 5 लीटर देशी महुआ शराब तथा 200 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया था. इधर बारहमाइल मुसहरी स्थित रामाधार मांझी के घर की तलाशी लेने पर 5 लीटर महुआ शराब तथा 30 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया था. इस मामले में अभियोजन जन की तरफ से कुल 7 गवाह न्यायालय के समक्ष पेश किए गए थे.

बिहार में हो रहा है शराब का अवैध कारोबार: बिहार में सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी (liquor ban in bihar) अभियान को पूरी तरह से लागू करने के लिए तरह तरह का अभियान चला रही है. लेकिन शराब कारोबारी, तस्कर, और शराबी भी पुलिस से छिपकर शराब कारोबार करने से बाज नही आ रहे है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, उत्पाद विभाग की महिला टीम ने 44 लोगों को दबोचा

जहानाबाद: जहानाबाद में अवैध शराब कारोबारी (Illegal liquor traders in Jehanabad) के सजा के मामले की सुनवाई करते हुए अनन्य उत्पाद न्यायालय के न्यायाधीश राकेश कुमार की अदालत ने उषा देवी, शिव वरती देवी, सुनील मांझी तथा रामाधार मांझी को बिहार उत्पाद मध निषेध अधिनियम की धारा 30 ए के तहत दोषी करार देते हुए पाँच साल का सश्रम कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना भुगतान करने का फैसला सुनाया है. जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं करने पर सभी आरोपियों को 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें- छपरा में शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, नष्ट की गई 3000 लीटर देसी दारू

अवैध शराब निर्माण की बिक्री के कारण मिली सजा: विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रमोद कुमार के मुताबिक इस मामले में किंजर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने किंजर थाना क्षेत्र के शांतिपुरम अकोला मुसहरी निवासी उषा देवी, शिव वरती देवी, सुनील मांझी तथा बारहमाइल मुसहरी निवासी रामाधार मांझी को नामजद कर कांड संख्या 104/21 प्राथमिकी दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि 19 नवंबर 2021 को अवैध शराब निर्माण बिक्री करने वालों के खिलाफ छापामारी दल का गठन कर अभियान चलाया गया था.

देसी शराब की हुआ था बरामद: इस क्रम में शांतिपुरम अकोला मुसहरी निवासी उषा देवी के घर की तलाशी लेने पर गैलन में 5 लीटर देसी महुआ शराब तथा दो गैलन में भरा हुआ सौ लीटर जावा महुआ बरामद किया गया. जबकि शिव वरती देवी के घर की तलाशी लेने पर 2 लीटर वाले प्लास्टिक के 5 बोतल में 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ था. जबकि सुनील मांझी के घर की तलाशी लेने पर 5 लीटर देशी महुआ शराब तथा 200 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया था. इधर बारहमाइल मुसहरी स्थित रामाधार मांझी के घर की तलाशी लेने पर 5 लीटर महुआ शराब तथा 30 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया था. इस मामले में अभियोजन जन की तरफ से कुल 7 गवाह न्यायालय के समक्ष पेश किए गए थे.

बिहार में हो रहा है शराब का अवैध कारोबार: बिहार में सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी (liquor ban in bihar) अभियान को पूरी तरह से लागू करने के लिए तरह तरह का अभियान चला रही है. लेकिन शराब कारोबारी, तस्कर, और शराबी भी पुलिस से छिपकर शराब कारोबार करने से बाज नही आ रहे है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, उत्पाद विभाग की महिला टीम ने 44 लोगों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.