जहानाबाद: जिले के काको थाना क्षेत्र के महमदपुर महादलित टोला के कुछ लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिस अंचल निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस गश्ती वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने गांव में ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
जानकारी के मुताबिक पहले से दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने टोला में लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई महिला पुरुष व बच्चे घायल हुये हैं.
एएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एएसपी पंकज कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पहले ही मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच करने पुलिस निरीक्षक भी गांव गए हुए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. अपने बचाव में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बहराहल इस मामले में छानबीन की जा रही है. एएसपी ने कहा कि जो भी आरोपी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.