नवादा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित कर दिया गया है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. जहानाबाद की जिला टॉपर भी प्रियांशु कुमारी नामक एक छात्रा ही है. 472 अंक लाकर प्रियांशु जिला टॉपर बनी है. जिला टॉपर बनने पर सानिया के घर-परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है. सभी तरफ से प्रियांशु और उनके परिवार को बधाईयों का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Board Matric Result: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट
जन्म से पहले ही उठ गया था पिता का सायाः जन्म से पहले ही प्रियांशु के ऊपर से पिता का साया उठ गया था. 2005 में प्रियांशु के पिता कौशलेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की मौत सड़क हादसे में हो गयी. प्रियांशु के घर में कोई पुरुष गार्जियन नहीं था. पढ़ने की जिद्द और परिवार के सहयोग ने बल पर प्रियांशु के कठिन परिस्थितियों में भी पढ़ाई को जारी रखा. वहीं प्रियांशु की सफलता से गांव में पूरे गांव में खुशी का माहौल है. मोहल्ले को लोगों ने भी प्रयांशु लगन की तारीफ की है. प्रयांशु की दादी सुमित्रा देवी बताती हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया कि आर्थिक अभाव में पढ़ाई छोड़ने की नौबत आ गई थी. विषम स्थिति में मंटू नामक शिक्षक ने काफी मदद की. प्रियांशु की मां कहती है कि चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात उनकी बेटी एक दिन भी स्कूल नहीं छोड़ती है.
प्रियांशु का सपना आईएएस बन देश सेवा का हैः प्रियांशु कुमारी ने 10 वीं की परीक्षा में जिला टॉपर बनने का श्रेय अपने परिवार और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. प्रियांशु ने आगे बताया कि शिक्षकों के सहयोग के कारण आर्थिक तंगी मे पढ़ाई छोड़ने की नौबत नहीं आई. प्रियांशु बताती है कि कामेश्वर प्रसाद उच्च विद्यालय अलीगंज हाई स्कूल के शिक्षकों का भी पढ़ाई में भरपूर सहयोग मिला और वे कोरोना काल में भी मजबूती से अपनी पढ़ाई में जुटी रही. प्रियांशु का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है.
ये भी पढ़ें- नवादा के मिठाई दुकानदार की बेटी सानिया बनी मैट्रिक की सेकेंड टॉपर, बोली- उम्मीद थी कि अच्छा रिजल्ट होगा
ये भी पढ़ें -औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP