जहानाबादः शहर के अस्पताल मोड़ के समीप इलाज के दौरान निजी अस्पताल में एक मासूम की मौत हो गयी. मासूम की मौत का परिजनों ने डॉक्टर को जिम्मेदार बताया है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है. मासूम की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पटना गया हाइवे को जाम कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद जाम खुलवायी.
मासूम की इलाज के दौरान मौत
जहानाबाद के ही रहने वाले एक मासूम की तबियत खराब होने परिजन अस्पताल मोड़ के समीप इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. वहीं इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही की है जिससे मौत हुई है. वहीं गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग 83 को जाम कर दिया. घंटो जाम होने की वजह से लंबी कतारें सड़कों पर लग गयी. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटावाया.
परिजनों ने नहीं की लिखित शिकायत
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि क्लीनिक में उसके परिजनों ने तोड़फोड़ किया है. इस संबंध में कोई भी अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जब परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन मलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.