ETV Bharat / state

Jehanabad News: पत्नी से बिना तलाक लिए पति ने कर ली दूसरी शादी, केस दर्ज होने पर दी जान से मारने की धमकी - जहानाबाद में तीन तलाक

भले ही तीन तलाक को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कानून बना दिए हों लेकिन इसके बावजूद आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. तीन तलाक बोलकर या कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी किए बगैर लोग दूसरी शादी कर लेते हैं. जहानाबाद में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला का आरोप है कि पति ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली. कोर्ट में केस करने के बाद अब केस वापस लेने के लिए धमकी देता है.

जहानाबाद में तीन तलाक
जहानाबाद में तीन तलाक
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:23 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया (Woman Accuses Husband of Harassment in Jehanabad) है. काको की रहने वाली विनीश परवीन का कहना है कि पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने बताया कि उसके पति आफताब कुरैशी ने उससे तलाक लिए बगैर इस साल 10 फरवरी को दूसरी शादी कर ली है. पति के खिलाफ उसने केस दर्ज कराया है. जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी किया है लेकिन अब उसका पति केस उठाने का दबाव दे रहा है. इस संबंध में महिला ने जहानाबाद एसपी दीपक रंजन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Triple Talaq Case: '..आज से मैं आजाद'.. शौहर ने फोन पर बीवी को कहा -'तलाक.. तलाक.. तलाक'

"आफताब कुरैशी मेरा हसबैंड है. वह आकर मुझे धमकी देता है और केस उठाने के लिए कहता है. कहता है कि केस नहीं उठाओगी तो जान से मार देंगे. उसने मुझे तलाक नहीं दिया है और 10 फरवरी के उसने दूसरी शादी भी कर ली है. मैंने इसके खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया था"- विनीश परवीन, पीड़िता

क्या बोले एसपी दीपक रंजन?: इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामला कोर्ट का है. हालांकि उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर महिला को सुरक्षा देने की बात कही है. साथ ही एसपी ने कहा कि इस तरह के कई मामले आते हैं, जिसमें महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है.

"प्रताड़ना से संबंधित मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इसको लेकर हमने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि उचित कार्रवाई करें. इस संबंध में जो भी माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसका पालन किया जाएगा"- दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया (Woman Accuses Husband of Harassment in Jehanabad) है. काको की रहने वाली विनीश परवीन का कहना है कि पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने बताया कि उसके पति आफताब कुरैशी ने उससे तलाक लिए बगैर इस साल 10 फरवरी को दूसरी शादी कर ली है. पति के खिलाफ उसने केस दर्ज कराया है. जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी किया है लेकिन अब उसका पति केस उठाने का दबाव दे रहा है. इस संबंध में महिला ने जहानाबाद एसपी दीपक रंजन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Triple Talaq Case: '..आज से मैं आजाद'.. शौहर ने फोन पर बीवी को कहा -'तलाक.. तलाक.. तलाक'

"आफताब कुरैशी मेरा हसबैंड है. वह आकर मुझे धमकी देता है और केस उठाने के लिए कहता है. कहता है कि केस नहीं उठाओगी तो जान से मार देंगे. उसने मुझे तलाक नहीं दिया है और 10 फरवरी के उसने दूसरी शादी भी कर ली है. मैंने इसके खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया था"- विनीश परवीन, पीड़िता

क्या बोले एसपी दीपक रंजन?: इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामला कोर्ट का है. हालांकि उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर महिला को सुरक्षा देने की बात कही है. साथ ही एसपी ने कहा कि इस तरह के कई मामले आते हैं, जिसमें महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है.

"प्रताड़ना से संबंधित मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इसको लेकर हमने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि उचित कार्रवाई करें. इस संबंध में जो भी माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसका पालन किया जाएगा"- दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.