जहानाबादः जिले में बेखौफ अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला जिले के टेहटा ओपी सरेन पंचायत की है. यहां रविवार की रात पूर्वी सरेन पंचायत के उप मुखिया लखन यादव की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गिरफ्तारी की मांग
लखन यादव नगर में बंद पड़े राइस मिल में नाईट गार्ड के रुप में काम करता था. हर रोज की तरह वह रविवार की शाम भी राइस मिल में काम पर तैनात था. यहां अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मामले में मृतक का बेटा संतोष कुमार ने कहा कि मैं समाज से जुड़े कार्यों को लेकर काम करता हूं. जिसके कारण कुछ लोगों से हमेशा विरोध बना रहता है. उसे आंशका है कि इसी बात को लेकर उसके पिता की हत्या की गई है. उन्होंने प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- पटनाः रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आंख जांच केंद्र की शुरुआत, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में एसपी मनीष कुमार ने कहा कि जांच क्रम में राइस मिल से दौ बैटरी चोरी होने की खबर सामने आई है. ऐसा लगता है कि मिल में चोरी करने आए चोरों ने उनकी हत्या की है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.