ETV Bharat / state

राज्यपाल ने किंग महेंद्र की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले, 'शिक्षा से ही बनता है बेहतर समाज' - जहानाबाद में राज्यपाल

Governor In Jehanabad: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जहानाबाद ने उद्योगपति और पूर्व सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया. राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से समाज बनता है और समाज से देश बनता है. नई शिक्षा नीति लागू कर देश को शिक्षित किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद में राज्यपाल ने किया प्रतिमा का अनावरण
जहानाबाद में राज्यपाल ने किया प्रतिमा का अनावरण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 6:42 PM IST

जहानाबाद पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में देश जाने माने उद्योगपति सह पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया. बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बुधवार को ओकरी पहुंचे थे. अनावरण करने के बाद राज्यपाल ने हाईस्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय की कुलपति मौजूद थे.
जहानाबाद में राज्यपाल ने किया प्रतिमा का अनावरण: सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा की शिक्षा का विकास जरूरी है. शिक्षा से समाज और समाज से देश बनता है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति आई है. इससे सभी लोगों को ग्रहण करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब तक समाज विकसित नहीं होगा तब तक देश और राज्य विकास नहीं करेगा. इसलिए आज सभी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि "जिस तरह से किंग महेंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाने का काम किया है. यह काफी सराहनीय कदम है. शहर क्षेत्र में तो बहुत लोगों को काम करते हुए देखा है, लेकिन जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में जितना बढ़िया विद्यालय की स्थापना की गई है. जिसमें सभी तरह की सुविधा और शिक्षा दी जा रही है. इस महापुरुष को कोटि-कोटि नमन करता हूं."

नई शिक्षा नीति लागू: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि पैसा तो सभी लोग कमाते हैं, लेकिन पैसा का उपयोग जो लोग करते हैं. उसका नाम इस दुनिया में अमर हो जाता है है. महेंद्र प्रसाद ने पैसा के सदुपयोग किया है. इसलिए ऐसे महापुरुष को हम लोग याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नई शिक्षा नीति लागू किया है उसे शिक्षा नीति पर चलकर पूरे भारत को शिक्षित किया जा सकता है. कार्यक्रम का आयोजन उद्योगपति भोला शर्मा ने किया.

ये बई पढ़ें

Motihari News: 'पीएम मोदी ने 9 साल में जितना काम किया उतना अनेक वर्षों में नहीं हुआ'.. राज्यपाल आर्लेकर

Parshuram Jayanti: 'बिहार में भगवान को भी जाति के आधार पर बांट रखा है'.. परशुराम जंयती समारोह में बोले राज्यपाल

जहानाबाद पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में देश जाने माने उद्योगपति सह पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया. बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बुधवार को ओकरी पहुंचे थे. अनावरण करने के बाद राज्यपाल ने हाईस्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय की कुलपति मौजूद थे.
जहानाबाद में राज्यपाल ने किया प्रतिमा का अनावरण: सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा की शिक्षा का विकास जरूरी है. शिक्षा से समाज और समाज से देश बनता है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति आई है. इससे सभी लोगों को ग्रहण करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब तक समाज विकसित नहीं होगा तब तक देश और राज्य विकास नहीं करेगा. इसलिए आज सभी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि "जिस तरह से किंग महेंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाने का काम किया है. यह काफी सराहनीय कदम है. शहर क्षेत्र में तो बहुत लोगों को काम करते हुए देखा है, लेकिन जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में जितना बढ़िया विद्यालय की स्थापना की गई है. जिसमें सभी तरह की सुविधा और शिक्षा दी जा रही है. इस महापुरुष को कोटि-कोटि नमन करता हूं."

नई शिक्षा नीति लागू: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि पैसा तो सभी लोग कमाते हैं, लेकिन पैसा का उपयोग जो लोग करते हैं. उसका नाम इस दुनिया में अमर हो जाता है है. महेंद्र प्रसाद ने पैसा के सदुपयोग किया है. इसलिए ऐसे महापुरुष को हम लोग याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नई शिक्षा नीति लागू किया है उसे शिक्षा नीति पर चलकर पूरे भारत को शिक्षित किया जा सकता है. कार्यक्रम का आयोजन उद्योगपति भोला शर्मा ने किया.

ये बई पढ़ें

Motihari News: 'पीएम मोदी ने 9 साल में जितना काम किया उतना अनेक वर्षों में नहीं हुआ'.. राज्यपाल आर्लेकर

Parshuram Jayanti: 'बिहार में भगवान को भी जाति के आधार पर बांट रखा है'.. परशुराम जंयती समारोह में बोले राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.