ETV Bharat / state

जहानाबाद स्टेशन के पास दो गुटों में गुत्थम-गुत्थी, जमकर चले लात-घूंसे.. VIDEO वायरल

जहानाबाद में स्टेशन के पास युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक को कुछ लोग जमकर पीट रहे हैं. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (One youth arrested in fighting case ) कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद स्टेशन के पास दो गुटों में मारपीट
जहानाबाद स्टेशन के पास दो गुटों में मारपीट
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:43 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट (Fight between two groups near Jehanabad station) हो गई. युवकों ने जमकर लात, घूंसे और बेल्ट एक दूसरे पर चलाए. बीच सड़क पर युवकों के झगड़े से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी हुई. काफी देर तक एनएच-83 रणक्षेत्र बना रहा. जब पुलिस को इस झड़प की सूचना मिली तो दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. तबतक सभी लड़के भाग खड़े हुए थे. मौके से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वैसे इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी किसी व्यक्ति ने बना लिया था. वीडियो में युवकों के बीच चल रहे लात-घूंसे और भागा भागी साफ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में बीच सड़क पर सास-बहू ने की मारपीट, देखें वीडियो

सड़क को बनाया रणक्षेत्रः जहानाबाद शहर की स्टेशन के पास एनएच-83 गया-पटना सड़क पर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस लड़ाई जमकर लात घूंसे चले. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, बाकी लोग पुलिस के देख कर भागने में सफल रहे. आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक को घेर लिया और उसके साथ बेल्ट और मुक्का से मारपीट शुरू कर दी. वह व्यक्ति जान बचाकर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी लोग भागने लगे. तभी पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाकी लोग भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार युवक से हो रही पूछताछः इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हुई है. लेकिन जिस तरह से बीच सड़क पर इस घटना अंजाम दिया जा रहा था. आसपास के लोगों का कहना है कि सभी लोग शराब के नशे में थे. इसी के कारण बीच सड़क पर मारपीट कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि एक को हिरासत में लिया गया है. इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल थे और किस कारण से सड़क पर मारपीट की घटना हुई है. सभी पहलू पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट (Fight between two groups near Jehanabad station) हो गई. युवकों ने जमकर लात, घूंसे और बेल्ट एक दूसरे पर चलाए. बीच सड़क पर युवकों के झगड़े से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी हुई. काफी देर तक एनएच-83 रणक्षेत्र बना रहा. जब पुलिस को इस झड़प की सूचना मिली तो दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. तबतक सभी लड़के भाग खड़े हुए थे. मौके से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वैसे इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी किसी व्यक्ति ने बना लिया था. वीडियो में युवकों के बीच चल रहे लात-घूंसे और भागा भागी साफ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में बीच सड़क पर सास-बहू ने की मारपीट, देखें वीडियो

सड़क को बनाया रणक्षेत्रः जहानाबाद शहर की स्टेशन के पास एनएच-83 गया-पटना सड़क पर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस लड़ाई जमकर लात घूंसे चले. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, बाकी लोग पुलिस के देख कर भागने में सफल रहे. आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक को घेर लिया और उसके साथ बेल्ट और मुक्का से मारपीट शुरू कर दी. वह व्यक्ति जान बचाकर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी लोग भागने लगे. तभी पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाकी लोग भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार युवक से हो रही पूछताछः इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हुई है. लेकिन जिस तरह से बीच सड़क पर इस घटना अंजाम दिया जा रहा था. आसपास के लोगों का कहना है कि सभी लोग शराब के नशे में थे. इसी के कारण बीच सड़क पर मारपीट कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि एक को हिरासत में लिया गया है. इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल थे और किस कारण से सड़क पर मारपीट की घटना हुई है. सभी पहलू पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.