ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान - Dry river falgu

जहानाबाद में फल्गु नदी (Falgu River) में अचानक बाढ़ आ जाने से जहानाबाद राजगीर सड़क पर आवागमन बंद हो गया. अचानक सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ जाने लोग हैरान-परेशान हो गए.

फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़
फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:42 PM IST

जहानाबाद: कुदरत (Nature) कई बार अनोखे नजारे (Unique views) दिखाती है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को जहानाबाद जिले के फल्गु नदी में देखने को मिला है. यहां लंबे समय से सूखी पड़ी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया (Falgu River Water Level Rises).

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का सदुपयोग: फल्गु नदी की बंजर जमीन पर चंदन ने बनाया 'शांतिवन'

सूखी नदी (Dry river) लोगों की आंखों के सामने देखते देखते लबालब हो गयी. नदी में बिना बारिश इतना पानी बढ़ गया कि आसपास के लोग हैरान और परेशान थे. अचानक से नदी में सैलाब आता है और सबकुछ बहा ले जाता है.

जहानाबाद में लगातार बारिश के कारण जिले के फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण जहानाबाद राजगीर मार्ग आवागमन बंद हो गया. जहानाबाद गिरियक सड़क पर शर्मा गांव के समीप फल्गु नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसी के कारण नदी में डायवर्सन बनाकर इस सड़क पर आवागमन किया जा रहा था. लगातार बारिश होने के कारण नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया. इस कारण डायवर्सन के ऊपर पानी बहने लगा और वाहन का परिचालन बंद हो गया.

देखें वीडियो.

लगभग दर्जनभर गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. आम लोगों का कहना है कि पुल निगम द्वारा कार्य सही समय पर नहीं करने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें- सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा

कार्य में धीमी गति रहने के कारण बरसात के पहले पुल का निर्माण नहीं हो सका. प्रशासन द्वारा आवागमन को बंद कर दिया गया है. लोगों से प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया है कि, किसी भी हालत में नदी को नहीं पार करें. फल्गु नदी में अचानक पानी आने से घोसी प्रखंड के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मोदनगंज प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है. लगातार बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है.

जिला पदाधिकारी ने घोसी मोदनगंज एवं हुलासगंज वीडियो एवं सीओ को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लगातार फल्गु नदी का अपने स्तर से समीक्षा करते रहें. जल स्तर वृद्धि की संभावना होने पर जिला मुख्यालय को सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालय से संपर्क में रहेंगे.

ये भी पढ़ें- गया: फल्गु नदी में बने गड्ढे में डूबने से महिला की मौत

फल्गु नदी की खासियत ये है कि ये सालभर सूखी रहती है. बारिश के दौरान अचानक इसी तरह पानी बढ़ता है और फिर नदी पहले की स्थिति में आ जाती है. हिन्दू धर्म में पितृपक्ष में फल्गु नदी का विशेष महत्व है. इस नदी में लोग अपने पूर्वजों को पिंडदान करते हैं.

ये भी पढ़ें- गया के फल्गु नदी में बन रहा राज्य का पहला रबर डैम, तर्पण में होगी सुविधा

ये भी पढ़ें- गयाः नियमों का उल्लंघन कर खुद निगमकर्मी कर रहे हैं फल्गु नदी में कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार

जहानाबाद: कुदरत (Nature) कई बार अनोखे नजारे (Unique views) दिखाती है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को जहानाबाद जिले के फल्गु नदी में देखने को मिला है. यहां लंबे समय से सूखी पड़ी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया (Falgu River Water Level Rises).

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का सदुपयोग: फल्गु नदी की बंजर जमीन पर चंदन ने बनाया 'शांतिवन'

सूखी नदी (Dry river) लोगों की आंखों के सामने देखते देखते लबालब हो गयी. नदी में बिना बारिश इतना पानी बढ़ गया कि आसपास के लोग हैरान और परेशान थे. अचानक से नदी में सैलाब आता है और सबकुछ बहा ले जाता है.

जहानाबाद में लगातार बारिश के कारण जिले के फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण जहानाबाद राजगीर मार्ग आवागमन बंद हो गया. जहानाबाद गिरियक सड़क पर शर्मा गांव के समीप फल्गु नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसी के कारण नदी में डायवर्सन बनाकर इस सड़क पर आवागमन किया जा रहा था. लगातार बारिश होने के कारण नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया. इस कारण डायवर्सन के ऊपर पानी बहने लगा और वाहन का परिचालन बंद हो गया.

देखें वीडियो.

लगभग दर्जनभर गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. आम लोगों का कहना है कि पुल निगम द्वारा कार्य सही समय पर नहीं करने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें- सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा

कार्य में धीमी गति रहने के कारण बरसात के पहले पुल का निर्माण नहीं हो सका. प्रशासन द्वारा आवागमन को बंद कर दिया गया है. लोगों से प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया है कि, किसी भी हालत में नदी को नहीं पार करें. फल्गु नदी में अचानक पानी आने से घोसी प्रखंड के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मोदनगंज प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है. लगातार बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है.

जिला पदाधिकारी ने घोसी मोदनगंज एवं हुलासगंज वीडियो एवं सीओ को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लगातार फल्गु नदी का अपने स्तर से समीक्षा करते रहें. जल स्तर वृद्धि की संभावना होने पर जिला मुख्यालय को सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालय से संपर्क में रहेंगे.

ये भी पढ़ें- गया: फल्गु नदी में बने गड्ढे में डूबने से महिला की मौत

फल्गु नदी की खासियत ये है कि ये सालभर सूखी रहती है. बारिश के दौरान अचानक इसी तरह पानी बढ़ता है और फिर नदी पहले की स्थिति में आ जाती है. हिन्दू धर्म में पितृपक्ष में फल्गु नदी का विशेष महत्व है. इस नदी में लोग अपने पूर्वजों को पिंडदान करते हैं.

ये भी पढ़ें- गया के फल्गु नदी में बन रहा राज्य का पहला रबर डैम, तर्पण में होगी सुविधा

ये भी पढ़ें- गयाः नियमों का उल्लंघन कर खुद निगमकर्मी कर रहे हैं फल्गु नदी में कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.