जहानाबाद: जिला प्रशासन के माध्यम से छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिले के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने संगम घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन के माध्यम से तैयारी की जा रही है.
कोविड के दौरान छठ पूजा का आयोजन
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस महामारी में पहली बार छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके कारण नदी में किसी को भी डुबकी लगाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि थोड़े ही पानी में सूर्य भगवान का पूजा किया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश
मुकेश कुमार ने जिलावासियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर में ही छठ पूजा को मनाए. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. वहीं जो भी लोग घाट पर आएंगे उन्हें मास्क पहनकर आने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा मनाया जाने को लेकर घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है.