जहानाबाद: जिले के बहुचर्चित 'मछली पार्टी' मामले में रविवार को शिक्षा मंत्री के करीबी स्टॉफ पिंटू यादव पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. साथ ही पिंटू यादव सहित डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, मखदुमपुर प्रखंड के बीडीओ और सीओ सहित 25 लोगों पर मखदुमपुर थाने में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
पार्टी में लगभग 100 लोग थे शामिल
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के स्टॉफ पिंटू यादव के घर 15 अप्रैल को मछली पार्टी का आयोजन किया गया था. चर्चित मछली पार्टी में लगभग 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे. साथ ही मौके पर डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बीडीओ, सीओ और अन्य नामचीन लोग भी शामिल हुए थे.
25 लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज
15 अप्रैल को पार्टी में हुए सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में डीजीपी के निर्देश पर मखदुमपुर थाने में कुल 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही शनिवार देर रात घटना में संलिप्त एसपी मनीष, पिंटू यादव के सुगांव स्थित आवास से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.