जहानाबाद: पुलिस ने स्मैक के साथ जहानाबाद के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को देख तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ फरार लोगों के बारे में जनाकारियां जुटा रही है.
पहले भी जा चुका है जेल
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मैक की लत में कई लोग आ चुके हैं. गिरफ्तार तीन लोगों में एक शख्स नगर थाना के शांति नगर मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ा गया युवक आस-पास के इलाके में स्मैक पहुंचाने का काम करता था. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.