जहानाबाद: डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार के सात निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मनरेगा और डीआरसीसी कार्यालय के कार्यो की समीक्षा की गई. डीएम ने सरकार के सात निश्चय योजना के प्रगति के कार्यो के लिए खुशी व्यक्त की. इसके साथ ही निर्देश दिया कि बाकी बचे घरों में जल्द नल के जल के लिए कनेक्शन उपलब्ध करायें.
डीएम ने की बैठक
बैठक में डीएम ने बताया कि मानसून अवधि में मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा समन्वय स्थापित कर किया जा रहा है. बैठक में उन्होंने जिले में सभी कार्यक्रम अधिकारियों को हर पंचायतों में एक-एक तालाब, पोखर का चयन करने का निर्देश दिया. नदी के किनारे चारो ओर पेवर ब्लाक, सिटिंग चेयर का निर्माण के लिए कार्य योजना बनाकर तत्काल कार्य को शुरु करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उक्त योजना को मनरेगा पार्क के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्तामान में जिले में 19 जल संरचनाओं के किनारे पेवर ब्लाक लगाने का कार्य किया जा रहा है. मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा की गई. जिसमें सभी पीओ को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विद्यालयों में दीवार का निर्माण, ग्रामीण हाट और पशु रोड निर्माण की समीक्षा की गई. सरकार के सात निश्चय योजना में हर घर नल का जल की समीक्षा में करने के क्रम में छुट्टे हुए घरों को सर्वे करते हुए सतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया.