ETV Bharat / state

जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़ - Sadar Hospital Jehanabad

जहानाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. मौत के बाद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अस्पताल ( Sadar Hospital Jehanabad ) से भाग गये. वहीं महिला के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर अपना आक्रोश निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जहानाबाद में प्रसूता की मौत
जहानाबाद में प्रसूता की मौत
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:30 PM IST

जहानाबादः सदर अस्पताल जहानाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत (Death of Woman During Delivery in Jehanabad) हो गई. बच्चा सुरक्षित है और उसका इलाज जारी है. परिजनों के आक्रोश के भय से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अस्पताल परिसर से भाग गये. इसके बाद अस्पताल में थोड़ी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान परिसर में तोड़फोड़ भी की गई.

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

महिला जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार की पत्नी रीना देवी को बुधवार को पेट में दर्द होने के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया. कुछ घंटों के भीतर प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई.

जहानाबाद में प्रसूता की मौत

परिजनों ने आरोप लगाया कि भर्ती के समय और मौत से पहले डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ से पूछा गया कि मरीज का क्या हाल है. अगर कोई दिक्कत है तो उसे निजी नर्सिंग होम में ले जायेंगे. लेकिन हर बार सदर अस्पताल के लोगों ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

परिजनों ने आगे बताया कि बच्चे के जन्म के बाद अचानक अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि रीना देवी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन हैरान-परेशान होकर प्रसव रूम की ओर दौड़ लगाने लगे. इस दौरान परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की कार्यशैली संदेह के घेरे में है. इसकी जांच कराई जाए. इससे लापरवाही का पता चलेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबादः सदर अस्पताल जहानाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत (Death of Woman During Delivery in Jehanabad) हो गई. बच्चा सुरक्षित है और उसका इलाज जारी है. परिजनों के आक्रोश के भय से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अस्पताल परिसर से भाग गये. इसके बाद अस्पताल में थोड़ी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान परिसर में तोड़फोड़ भी की गई.

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

महिला जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार की पत्नी रीना देवी को बुधवार को पेट में दर्द होने के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया. कुछ घंटों के भीतर प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई.

जहानाबाद में प्रसूता की मौत

परिजनों ने आरोप लगाया कि भर्ती के समय और मौत से पहले डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ से पूछा गया कि मरीज का क्या हाल है. अगर कोई दिक्कत है तो उसे निजी नर्सिंग होम में ले जायेंगे. लेकिन हर बार सदर अस्पताल के लोगों ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

परिजनों ने आगे बताया कि बच्चे के जन्म के बाद अचानक अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि रीना देवी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन हैरान-परेशान होकर प्रसव रूम की ओर दौड़ लगाने लगे. इस दौरान परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की कार्यशैली संदेह के घेरे में है. इसकी जांच कराई जाए. इससे लापरवाही का पता चलेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.