ETV Bharat / state

लूटपाट का विरोध करने पर डॉक्टर और उसकी पत्नी को मारी गोली, एक की मौत - etv bharat

जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने डॉक्टर और उसकी पत्नी को गोली मार दी. जिसमें डॉक्टर की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

Doctor shot dead in Jehanabad
Doctor shot dead in Jehanabad
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 8:19 PM IST

जहानाबाद: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान लोगों की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दे रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामानंद कॉलनी (Ramanand Colony) का है. यहां अपराधियों ने एक डॉक्टर और उसकी पत्नी को गोली मार दी. जिसमें डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें - अपराधी ने चेन छीनने का विरोध करने पर सड़क के बीचोंबीच पुलिस के जवान को मारी गोली

मृतक की पहचान आयुर्वेद चिकित्सक सुनील मस्ताना के रूप में हुई है. डॉक्टर सुनील मस्ताना काको रोड स्थित निजामपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर पति-पत्नी अपने क्लिनिक में पूजा करने के लिए देर रात जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की. जिसका विरोध किए जाने पर अपराधियों ने गोली मारी दी. जिसमें सुनील कुमार मस्ताना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

इस घटना के बाद लोगों ने पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच में जुट गई है. एसपी दीपक रंजन आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को तलाश रहे हैं.

इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चले कि कुछ दिन पहले भी उसी रोड में एक विभूति शर्मा नामक पुलिस के जवान को भी गोली मार दी गई थी. इस घटना से शहरवासी काफी दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें - जहानाबादः देसी कट्टा के साथ दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर पुलिस को दी खबर

जहानाबाद: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान लोगों की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दे रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामानंद कॉलनी (Ramanand Colony) का है. यहां अपराधियों ने एक डॉक्टर और उसकी पत्नी को गोली मार दी. जिसमें डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें - अपराधी ने चेन छीनने का विरोध करने पर सड़क के बीचोंबीच पुलिस के जवान को मारी गोली

मृतक की पहचान आयुर्वेद चिकित्सक सुनील मस्ताना के रूप में हुई है. डॉक्टर सुनील मस्ताना काको रोड स्थित निजामपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर पति-पत्नी अपने क्लिनिक में पूजा करने के लिए देर रात जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की. जिसका विरोध किए जाने पर अपराधियों ने गोली मारी दी. जिसमें सुनील कुमार मस्ताना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

इस घटना के बाद लोगों ने पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच में जुट गई है. एसपी दीपक रंजन आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को तलाश रहे हैं.

इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चले कि कुछ दिन पहले भी उसी रोड में एक विभूति शर्मा नामक पुलिस के जवान को भी गोली मार दी गई थी. इस घटना से शहरवासी काफी दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें - जहानाबादः देसी कट्टा के साथ दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर पुलिस को दी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.