जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में काको थाना क्षेत्र के घटकन गांव में उसे समय अपना तफरी मच गई, जब आपसी विवाद में गोलीबारी में मंजू देवी नामक महिला के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंजू देवी की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे गोतिया ने गाय की चोरी करवा दी थी. इसी को लेकर लगभग 1 महीने से विवाद चल रहा था.
बकरी के विवाद में गोलीबारी : इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों में कहा सुनी हुई. तभी मंजू देवी अपनी बकरी को लाने के लिए घर के आगे खेत में गई थी. उसी जगह अमरजीत यादव बैठा हुआ था और कहा कि मुझ पर तुम गाय चोरी का आरोप लगा रही है. इसी बात में को लेकर उसे मारपीट करने लगा. तभी वह महिला उसे जगह से भागने लगी और अमरजीत ने गोली चला दी. जिसके कारण महिला के पैर में गोली लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.
सदर अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज : महिला के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया. इस घटना की सूचना काको थाने के पुलिस को दी गई.जिस तरह से गोलीबारी की घटना हुई है. इससे प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, इस कारण लगातार गोलीबारी की घटना हो रही है. वैसे घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें मंजू देवी पति संजय यादव की पैर में गोली लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है." - अजीत कुमार, थाना अध्यक्ष, काको
ये भी पढ़ें : Bihar Crime : फुटबाॅल खेलने के दौरान विवाद.. दोस्त ने गोली मारकर कर दी हत्या